अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी : संजा लोकोत्सव 2024
International Seminar : Sanja Lokotsava 2024
22 सितम्बर 2024, रविवार, उज्जैन
22 September 2024, Sunday, Ujjain
विषय: भारतीय लोक और जनजातीय भाषा, साहित्य एवं संस्कृति : विविध परम्पराएँ, नवाचार और विधाएँ
Indian Folk and Tribal Language, Literature and Culture: Diverse Traditions, Innovations and Genres
आत्मीय आमन्त्रण
मान्यवर,
देश की प्रतिष्ठित संस्था प्रतिकल्पा सांस्कृतिक संस्था, उज्जैन द्वारा प्रतिवर्षानुसार आयोजित संजा लोकोत्सव 22 से 29 सितम्बर 2024 तक संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली एवं संस्कृति विभाग, मध्यप्रदेश शासन के सहयोग से सम्पन्न होने जा रहा है। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय अन्तरनुशासनिक संगोष्ठी दिनांक 22 सितम्बर 2024, रविवार को भारतीय लोक और जनजातीय भाषा, साहित्य एवं संस्कृति : विविध परम्पराएँ, नवाचार और विधाएँ (Indian Folk and Tribal Language, Literature and Culture: Diverse Traditions, Innovations and Genres) विषय पर संकल्पित है। इस महत्त्वपूर्ण संगोष्ठी में प्रख्यात लोकमनीषी, संस्कृतिकर्मी, साहित्यकार, विशेषज्ञ, शिक्षाविद्, शोधकर्ता आदि द्वारा विशिष्ट व्याख्यान, शोध - आलेख प्रस्तुति और संवाद होगा। इस महत्त्वपूर्ण आयोजन में आपकी सक्रिय सहभागिता का अनुरोध है। शोध आलेख हिंदी / अंग्रेजी में हो सकते हैं।
आयोजन स्थल : कालिदास संस्कृत अकादमी, विश्वविद्यालय मार्ग, उज्जैन (म.प्र.)
● प्रो. शैलेन्द्रकुमार शर्मा
मुख्य समन्वयक
आचार्य एवं विभागाध्यक्ष, हिन्दी अध्ययनशाला, कुलानुशासक, विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन (म.प्र.)
मोबाइल 9826047765 (व्हाट्सएप केवल)
Email shailendrakumarsharma66@gmail.com
● डॉ जगदीश चंद्र शर्मा
मुख्य समन्वयक
प्रोफेसर, हिंदी अध्ययनशाला, एवं विभागाध्यक्ष, ललित कला संगीत एवं नाट्य अध्ययनशाला, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन (म प्र)
मोबाइल 83198 09715 (व्हाट्सएप केवल)
● विशेष: विस्तृत जानकारी के लिए डॉ. श्रीराम सौराष्ट्रीय से मोबाइल / व्हाट्सएप 8770801407 पर (प्रातः 8:00 से 10:30 या संध्या 4:00 से 10:00 तक) सम्पर्क करें।
● कुमार किशन, सचिव, प्रतिकल्पा सांस्कृतिक संस्था, उज्जैन
● सम्पर्क : डॉ धर्मेंद्र सिंह जादौन, समन्वयक, मोबाइल / व्हाट्सएप 94071 31338 Email pratikalpaujjain@gmail.com
● डॉ. पल्लवी किशन
मानसेवी निदेशक, प्रतिकल्पा सांस्कृतिक संस्था, 8, आशा भवन, विश्वविद्यालय मार्ग, फ्रीगंज, उज्जैन
● विस्तृत
नियम निर्देश
● पंजीयन शुल्क :
प्राध्यापक / शिक्षाविद् / वरिष्ठ लोक अध्येता वर्ग 500 रु
अतिथि
शिक्षक/ शोधार्थी / विद्यार्थी वर्ग 400 रु
पंजीयन राशि PRATIKALPA
SANSKRITIK SANSTHA को देय Bank
of Baroda A/C No. 57710100011613 IFSC Code
BARB0FREEGA (Fifth character is zero) BRANCH – FREEGUNJ, UJJAIN में
दिनांक 22 सितंबर
2024 तक ई- बैंकिंग द्वारा या नगद जमा
करवा सकते हैं। उस पर अपना नाम एवं स्थान अवश्य दर्ज करें। प्रमाण पत्र प्राप्त
करते समय बैंक की रसीद दिखानी होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें