अखिल भारतीय कालिदास समारोह 2024 आत्मीय आमंत्रण : All India Kalidas Samaroh 2024 : Invitation - प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा Shailendrakumar Sharma
अखिल भारतीय कालिदास समारोह 2024 : दिनांक 12 से 18 नवम्बर 2024 तक आयोजित उद्घाटन एवं समापन समारोह, अकादमिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में समस्त सुधीजन से सम्मिलित होने का अनुरोध है। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन द्वारा संयोजित निम्नानुसार शोध संगोष्ठी सत्रों एवं स्पर्धाओं में सहभागिता के लिए निवेदन है।
1. राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी (कालिदास समिति, विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन) के तीन सत्र
दिनांक 13 से 15 नवम्बर 2024 तक
प्रतिदिन दोपहर 2 बजे
स्थान : कालिदास संस्कृत अकादमी का अभिरंग नाट्यगृह
2. अखिल भारतीय अंतरविश्वविद्यालयीन संस्कृत वादविवाद स्पर्धा
दिनांक 16 नवम्बर 2024
दोपहर 2 बजे
स्थान : कालिदास संस्कृत अकादमी का अभिरंग नाट्यगृह
विषय: कालिदासीयकाव्येषु यथाऽस्ति सुप्रतिष्ठितम्।
तथा मानवमूल्यानां नान्यकाव्येषु गौरवम्।।
3. अन्तरमहाविद्यालयीन कालिदास काव्य पाठ प्रतियोगिता
17 नवम्बर 2024
प्रातः काल 10 बजे
स्थान : कालिदास संस्कृत अकादमी का अभिरंग नाट्यगृह
श्लोकों का चयन महाकवि कालिदास की अमर कृति रघुवंशम् से
4. अन्तरमहाविद्यालयीन हिंदी वादविवाद प्रतियोगिता
दिनांक 17 नवम्बर 2024
दोपहर 2 बजे
स्थान : कालिदास संस्कृत अकादमी का अभिरंग नाट्यगृह
विषय: मानवीय मूल्यों का गौरव केवल महाकवि कालिदास की रचनाओं में प्रतिष्ठित है
प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा
सचिव
कालिदास समिति
कुलानुशासक
विक्रम विश्वविद्यालय
उज्जैन
All India Kalidas Samaroh
All the persons are requested to participate in the inauguration and closing ceremony, academic and cultural programs of All India Kalidas Samaroh 2024 to be organized from 12th to 18th November 2024. There is a request for participation in the following research seminar sessions and competitions organized by Vikram University, Ujjain.
1. Three sessions of the National Research Seminar (Kalidas Committee, Vikram University Ujjain) from 13 to 15 November 2024, every day at 2 pm.
Venue: Abhirang Natyagriha of Kalidas Sanskrit Academy.
2. All India Inter-University Sanskrit Debate Competition, 16 November 2024 at 2 pm. Location: Abhirang Natyagriha of Kalidas Sanskrit Academy
Subject: Kalidasiyakavyeshu yathaasti supratisthitam.
Tatha Manavmualyanam Nanyakavyeshu Gauravam.
3. Inter-College Kalidas Poetry Recitation Competition, 17 November 2024 at 10 am, Venue: Abhirang Natyagrih of Kalidas Sanskrit Academy. Selection of verses from the immortal work Raghuvansham of great poet Kalidas.
4. Inter-College Hindi Debate Competition, Date 17 November, 2024 at 2 pm, Venue: Kalidas Sanskrit Academy Abhirang Natyagriha Subject: The pride of human values is revered only in the works of great poet Kalidas
Prof. Shailendra Kumar Sharma
Secretary
Kalidas Committee
Proctor
Vikram University Ujjain
Kalidas Academy
Vikram University
Cultural programs
Academic programmes
कालिदास समारोह
सांस्कृतिक कार्यक्रम
सारस्वत कार्यक्रम
Mohan Gupt DrVijayakumar Menon Balkrishna Sharma Gokuleshwar Kumar Dwivedy Rahas Bihari Dwivedi Jagdishchandra Sharma Mohan Bairagi Singer Sunder Lal Malviya DrDevendra Joshi Drgirish Joshi Sachchidanand Joshi Pallavi Kishan Triveni Sangrahalaya Ujjain Mpsvv Ujjain Ujjain Wale / उज्जैन वाले Govind Gandhe Sandip Rashinkar Suryakant Nagar DrAbhishek Singh Tomar R P Sharma Kalidasa Raj Bendre Shipra Sanskriti Sansthan Ujjain Aksharwarta Webpage Ansh Sharma Aralika Sharma Amod Samadhiya Anuttar Sharma DrMadhu Samadhiya संदीप सृजन शाश्वत सृजन कारुलाल जमडा़ 'कारुण्य' Durga Parmar Shirish Rajpurohit Dr-Dharmendra Verma Dinesh Rawal डॉ. भूपेन्द्र हरदेनिया Vishnu Agrawal Amod Samadhiya Kamal Joshi Dr-Rajesh Rawal
@highlight
#kalidasa #kalidasafestival #shailendrakumarsharma
****
वागर्चन, मंगल कलश यात्रा और नान्दी में भक्तिमय गायन - वादन - प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा Shailendrakumar Sharma
अखिल भारतीय कालिदास समारोह के पूर्वरंग के अंतर्गत महाकवि कालिदास की आराध्य गढ़ कालिका के समक्ष वागर्चन विधि सम्पन्न हुई। दूसरे दिन सुबह शिप्रा नदी तट से मंगल कलश यात्रा प्रारम्भ हुई। भगवान श्री महाकालेश्वर के ज्योतिर्लिंग का शिप्रा जल से अभिषेक किया गया। नगर के विभिन्न भागों से होती हुई यात्रा कालिदास संस्कृत अकादेमी पहुंची। शाम को नान्दी के अंतर्गत सुश्री मैथिली ठाकुर के सुमधुर भक्तिमय गायन के साथ पखावज, शंख एवं शहनाई वादन की प्रस्तुति हुई।
अ.भा. कालिदास समारोह के अवसर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष मध्य प्रदेश शासन के तत्वावधान में कालिदास संस्कृत अकादमी मध्य प्रदेश संस्कृति परिषद एवं विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित समारोह के पूर्वरंग के अंतर्गत रविवार को प्रातः 9 बजे वागर्चन की विधि सन्त सुन्दरदास सेवा संस्थान उज्जैन के सहकार से सम्पन्न हुई। इस अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो.अर्पण भारद्वाज, पूर्व कुलपति प्रो.बालकृष्ण शर्मा, कालिदास संस्कृत अकादमी के निदेशक डॉ गोविंद गंधे, कालिदास समिति के सचिव प्रो.शैलेन्द्रकुमार शर्मा, डॉ सन्तोष पंड्या, डॉ तुलसीदास परोहा, डॉ.योगेश्वरी फिरोजिया, डॉ.पीयूष त्रिपाठी, डॉ.रमेश शुक्ल, श्री सत्यनारायण नाटानी, श्री मोहन खंडेलवाल मुकुल, श्री आशीष खंडेलवाल, श्री विनोद काबरा, पं महेंद्र पंड्या, डॉ सर्वेश्वर शर्मा, आदि गणमान्यजनों ने देवी का पूजन एवं स्तुति की। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थी एवं श्रद्धालुजन उपस्थित थे। विद्वानों का स्वागत श्री मोहन खंडेलवाल मुकुल ने किया। धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अकादमी के निदेशक डॉ गोविंद गंधे ने किया।
मंगल कलश यात्रा
उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मंगलवार को सात दिवसीय अखिल भारतीय कालिदास समारोह का विधिवत शुभारंभ करेंगे। उससे एक दिन पहले सोमवार सुबह शहर वासियों को आमंत्रित करने के लिए राम-घाट पर मंगल कलश पूजन के बाद विभिन्न मार्गों से कलश यात्रा निकाली गई। अलग-अलग नृत्य समूह और बैंड बाजे के साथ निकली यात्रा दोपहर बाद कालिदास अकादमी परिसर पहुंची।
कालिदास समारोह के निमंत्रण के लिए निकली कलश यात्रा:उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मंगलवार को करेंगे शुभारंभ
उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मंगलवार को सात दिवसीय अखिल भारतीय कालिदास समारोह का विधिवत शुभारंभ करेंगे। उससे एक दिन पहले सोमवार सुबह शहर वासियों को आमंत्रित करने के लिए राम-घाट पर मंगल कलश पूजन के बाद विभिन्न मार्गों से कलश यात्रा निकाली गई। अलग-अलग नृत्य समूह और बैंड बाजे के साथ निकली यात्रा दोपहर बाद कालिदास अकादमी परिसर पहुंचेगी।
कालिदास समारोह के शुभारंभ के एक दिन पहले सोमवार सुबह राम-घाट से मंगल कलश यात्रा का आयोजन किया गया। प्रात: 9 बजे राम-घाट पर मां शिप्रा एवं कलश पूजन हुआ। इसके बाद यात्रा महाकाल मंदिर पहुंची। यहां पर कलश पूजन के बाद लोक कलाकारों के दल की प्रस्तुति के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कालिदास अकादमी के निदेशक डॉ. गोविंद गंधे, कुलगुरु प्रो. अर्पण भारद्वाज, प्रो. शैलेंद्र कुमार शर्मा सचिव कालिदास समारोह समिति सहित कई गणमान्य नागरिक यात्रा में शामिल हुए। कलश यात्रा के आगे संपूर्ण मार्ग पर संस्कार भारती के रांगोली दल द्वारा सुन्दर रांगोली का निर्माण किया गया। कलश यात्रा में राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राएं, बैंड, बग्घी, ढोल, कडाबीन, श्री महाकालेश्वर मंदिर का चांदी का ध्वज, साथ ही महाराजा विक्रमादित्य के नव रत्नों के चित्र शामिल किए गए थे।