'अक्षरवार्ता' का विमोचन - प्रो. त्रिभुवननाथ शुक्ल, प्रधान सम्पादक प्रो. शैलेंद्रकुमार शर्मा, सम्पादक डॉ. मोहन बैरागी, सम्पादक डॉ. जगदीशचन्द्र शर्मा एवं अतिथि |
अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिका 'अक्षरवार्ता' का विमोचन विदिशा में आयोजित राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त समारोह में
संपन्न हुआ। साहित्य अकादेमी मध्य प्रदेश संस्कृति परिषद्, भोपाल द्वारा आयोजित दो दिवसीय समारोह के उद्घाटन अवसर पर इस मासिक
शोध-पत्रिका का विमोचन अकादेमी के निदेशक एवं वरिष्ठ विद्वान प्रो. त्रिभुवननाथ
शुक्ल एवं मंचासीन अतिथियों ने किया। पत्रिका का विमोचन प्रधान सम्पादक प्रो.
शैलेंद्रकुमार शर्मा, सम्पादक डॉ. मोहन बैरागी, सम्पादक मंडल सदस्य डॉ. जगदीशचन्द्र शर्मा ने करवाया। इस मौके पर विदिशा
के शास. महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. कमल चतुर्वेदी, साहित्यकार
डॉ. शीलचंद्र पालीवाल, डॉ. वनिता वाजपेयी, जगदीश श्रीवास्तव (विदिशा), डॉ. तबस्सुम खान (भोपाल),
युवा शोधकर्ता पराक्रमसिंह (उज्जैन) आदि
सहित अनेक संस्कृतिकर्मी और साहित्यकार उपस्थित थे।यह पत्रिका उज्जैन से प्रकाशित हो रही है। उज्जैन से
प्रकाशित इस आई एस एस एन मान्य अंतरराष्ट्रीय
पत्रिका में कला, मानविकी, समाजविज्ञान,
जनसंचार, विज्ञान, वैचारिकी
से जुड़े मौलिक शोध एवं विमर्शपूर्ण आलेखों का प्रकाशन किया जा रहा है। इस पत्रिका के
अंतरराष्ट्रीय संपादक मण्डल में देश-विदेश के अनेक विद्वानों, संस्कृतिकर्मियों और शोधकर्ताओं का सहयोग मिल रहा है। इनमें प्रमुख हैं- डॉ.
सुरेशचन्द्र शुक्ल[नॉर्वे], श्री रामदेव
धुरंधर [मॉरीशस], श्री शेर बहादुर सिंह [यूएसए], डॉ. स्नेह ठाकुर [कनाडा], डॉ. जय वर्मा [यू के], प्रो. टी.जी. प्रभाशंकर प्रेमी [कर्नाटक], प्रो. अब्दुल
अलीम [उ प्र ], प्रो. आरसु [केरल], डॉ.
जगदीशचन्द्र शर्मा [म प्र], डॉ. रवि शर्मा [दिल्ली], प्रो. राजश्री शर्मा [म प्र], डॉ. अलका धनपत [मॉरीशस]
आदि। पत्रिका का आवरण
कला मनीषी अक्षय आमेरिया ने सृजित किया है। यह पत्रिका देश-विदेश की
विभिन्न अकादमिक संस्थाओं, संगठनों और शोधकर्ताओं
के साथ ही इंटरनेट पर भी उपलब्ध रहेगी।
डॉ. मोहन
बैरागी
सम्पादक
अक्षरवार्ता ISSN 2349-7521
मोबा. 09424014366